अनुप्रिया पटेल ने कहा, “पीएम ने भारत माता की आन, बान, शान का डंका बजाया”
प्रतापगढ़, 15 अक्टूबर
प्रतापगढ़ के दबे-कुचले, शोषित, कमजोर वर्ग के लोगों को अपना हक, सम्मान दिलाने के लिए मेरे दिवंगत पिता डॉ. सोनेलाल पटेल जी ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया और उनके जीवन का एकमात्र यही सपना था कि हमारी मिट्टी का गरीब, कमजोर, पिछड़ा, वंचित समाज का व्यक्ति चुनाव जीतकर देश के दोनों सदनों में प्रवेश करे और इस देश के कमजोर और गरीब जनता की आवाज को बुलंद करे और इस देश के लोकतंत्र के मायने को सार्थक बनाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को प्रतापगढ़ में आयोजित अपना दल (एस) एवं भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, राजेंद्र सिंह ऊर्फ मोती सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज मुझे बेहद प्रसंन्नता हो रही है कि डॉ सोनेलाल पटेल के मार्ग पर चलते हुए आपके अपने बेटे को जो केवल सौम्य और जुझारू ही नहीं है, बल्कि जिन्होंने गरीबी को और गरीबों के जीवन से जुड़ी सारी विषमताओं को बेहद करीब से देखा है। हमने ऐसे भाई को और आपके बेटे को अपना दल (एस) एवं भाजपा का संयुक्त प्रत्याशी के रूप में देने का कार्य किया है। जब आपका ये बेटा सदन में पहुंचेगा तो आपके हक को बुलंद करने का कार्य करेगा।
यह भी पढ़िये: कांग्रेस छोड़ भाजपा की सवारी करेंगी राजकुमारी रत्ना सिंह
पीएम ने भारत माता की आन, बान, शान का डंका बजाया:
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पूरे अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत माता की आन, बान और शान का डंका बजाने का कार्य किया है। जिनकी वजह से भारत का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है।
देश का भूगोल बदल दिया:
पीएम ने अनुच्छेद 370 को हटा कर जम्मू कश्मीर की अवाम को भारत से जोड़ने का कार्य किया है। इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को जाता है। आज कश्मीर की अवाम एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना चाहती है। कभी ये सपना लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देखा था। सरदार पटेल के सपना को आज पीएम ने पूरा किया।
यह भी पढ़िये: यूपी उपचुनाव: नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, स्वतंत्रदेव सिंह 3-3 बार कर चुके हैं जनसभा
प्रतापगढ़ में अनुप्रिया पटेल लड़ रही हैं चुनाव:
राजकुमार पाल के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ में राजकुमार पाल नहीं बल्कि खुद अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं। वोट देते समय आप ये बात जरूर याद रखियेगा। इसलिए राजकुमार पाल जी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजने का कार्य कीजिए।
यह भी पढ़िये: अनुप्रिया पटेल व विधायक रत्नाकर मिश्रा ने विंध्याचल धाम में झाड़ू लगाया