3 अप्रैल से जमा होंगे नामांकन पत्र, 15 अप्रैल को होगा चुनाव
बलिराम सिंह, लखनऊ
यूपी Uttar Pradesh में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Panchayat election के पहले चरण First phase के मतदान के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। होली Holi की छुटि्टयां खत्म होते ही ब्लॉक पर आवेदन फार्म खरीदने के लिए आवेदकों की भीड़ बढ़ जाएगी। पहले चरण के तहत 18 जनपदों में होने वाले पंचायत चुनाव हेतु 3 से 4 अप्रैल के बीच नामांकन पत्र Nomination Form जमा किए जाएंगे। इन जिलों में 15 अप्रैल को चुनाव होंगे और 2 मई को वोटों की गिनती होगी।
प्रथम चरण के तहत इन जिलों में होगा चुनाव:
सहारनपर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही
पढ़ते रहिए www.up80.online ये सात जातियां एससी में शामिल हुईं, राज्यसभा में प्रस्ताव पास
प्रथम चरण में चुनाव प्रक्रिया:
नामांकन की प्रक्रिया : 3 से 4 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच: 5 से 6 अप्रैल
नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि: 7 अप्रैल
प्रतीक आवंटन की तिथि: 7 अप्रैल
मतदान का दिनांक: 15 अप्रैल
वोटों की गिनती : 2 मई
इन जिलों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की बिक्री की जा रही है। ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों का दाखिला, इनकी जांच, उम्मीदवार वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित विकास खंड मुख्यालय पर होंगे।
जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र की बिक्री, नामांकन दाखिला, उसकी जांच, वापसी और चुनाव चिन्ह् आवंटन का कार्य जिला मुख्यायल पर होगा।
नामांकन के दौरान नियमों का पालन जरूरी:
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दिन उम्मीदवार के साथ आने वाली भीड़ को विकास खंड मुख्यालय से 200 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया जाएगा। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी, उसका चुनाव एजेंट, प्रस्तावक और सहायता के लिए एक अन्य व्यक्ति को ही आने की अनुमति दी जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी पंचायत चुनाव: 4 चरणों में होगा मतदान, 15 अप्रैल से मतदान शुरू