आरक्षण सूची पर 8 मार्च तक कर सकते हैं आपत्ति
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख व वार्ड सदस्य पदों के लिए आरक्षण की अनंतिम सूची दो मार्च को प्रदेश के ब्लॉकों व जिला मुख्यालयों पर जारी कर दी जाएगी। जारी की गई आरक्षण सूची पर आपत्तियां लेने का कार्य 8 मार्च तक निर्धारित किया गया है। तत्पश्चात 9 मार्च को आपत्तियां एकत्रित की जाएगी और 10-11 मार्च को इन आपत्तियों पर निस्तारण कार्य किया जाएगा। 16 मार्च को आरक्षण सूचियों का अंतिम प्रकाशन जारी किया जाएगा।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 26 मार्च तक आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना है।
पढ़ते रहिए www.up80.online जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 48 सीटें आरक्षित
बता दें कि अब तक राज्य मुख्यालय से प्रदेश के 75 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की आरक्षित सूची ही जारी हो सकी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले तमाम आवेदक फिलहाल सीटों के आरक्षण को लेकर ऊहापोह में फंसे हुए हैं। दो मार्च को आरक्षण की सूची जारी होने के बाद आवेदकों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड क्षेत्र के अखोप गांव के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस के नेता जनार्दन सिंह यादव कहते हैं कि हम चुनाव की पूरी तैयारी कर चुके हैं। लिस्ट आने से अन्य जनपद के अन्य प्रत्याशी भाइयों को भी संतुष्टि मिलेगी। अपना दल (एस) के युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सोनभद्र निवासी आनंद पटेल दयालु कहते हैं कि लिस्ट आने से पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रदेश के समस्य प्रत्याशी बंधुओं को राहत मिलेगी और चुनावी तैयारी में पूरे दमखम से जुट जाएंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online पूर्वांचल के हर जिले में होगी किसान महापंचायत: टिकैत