जेपी की जयंती पर सिताबदियारा जाएंगे अमित शाह
यूपी80 न्यूज, सिताब दियारा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar संपूर्ण क्रांति के प्रेरणता एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण Jaiprakash Narayan के गांव सिताबदियारा Sitab Diyara पहुंच गए। जेपी की पुण्यतिथि पर नीतीश कुमार ने सिताबदियारा पहुंच कर पीपा पुल के निर्माण एवं प्रभावती देवी अस्पताल Prabhavati Devi Hospital के आधुनिकीकरण की घोषणा की।
सारण जिले के रिविलगंज से जेपी के गांव सिताबदियारा तक पीपा पुल क निर्माण होगा। पीपा पुल के बन जाने से जिला मुख्यालय से सिताबदियारा की दूरी 40 किमी से घटकर 15 किमी हो जाएगी। इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में समानता एवं भाईचारे के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जेपी के वह शुरू से शिष्य रहे हैं। उनके नेतृत्व में हम लोगों ने आंदोलन किया।
प्रभावती देवी अस्पताल का होगा आधुनिकीकरण:
सिताबदियारा का दौरा के दौरान नीतीश कुमार ने सिताबदियारा स्थित जेपी की पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर स्थापित अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों की तरफ रूख न करना पड़े।
उन्होंने सिताब दियारा में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए कहा-
देश का प्रधानमंत्री कैसा हो
नीतीश कुमार जैसा हो।
बता दें कि जेपी की जयंती 11 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिताबदियारा आएंगे। बीजेपी के पदाधिकारी इस बाबत पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि जेपी की जयंती के अवसर पर अमित शाह बड़ी घोषणा अथवा नीतीश कुमार पर बड़ा हमला कर सकते हैं।