डॉ.नरेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष व अजीत पटेल को एमएलसी आशीष पटेल का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया
लखनऊ/वाराणसी, 13 नवंबर
अपना दल (एस) की वाराणसी टीम को चुस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ.नरेंद्र पटेल को वाराणसी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है और निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजीत पटेल को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल का प्रतिनिधि के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है। ये दोनों पद काफी महत्वपूर्ण हैं।
बता दें कि अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के समय से पार्टी के लिए वाराणसी काफी महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। पार्टी को यहां सदैव सफलता मिलती रही है। अनुप्रिया पटेल ने पहली जीत वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से हासिल की थी। फिलहाल अपना दल (एस) के संसदीय दल के नेता नील रतन पटेल वाराणसी के सेवापुरी से विधायक हैं एवं दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा पटेल भी वाराणसी की रहने वाली हैं।
यह भी पढ़िए: अनुप्रिया पटेल की नई टीम, 26 जिलाध्यक्षों की घोषणा
पार्टी के लिए वाराणसी सदैव लक्की साबित हुआ है। इसलिए शीर्ष नेतृत्व वाराणसी की टीम को और चुस्त करने की रणनीति पर कार्य कर रहा है। इसी के तहत पार्टी ने अनुप्रिया पटेल के करीबी डॉ. नरेंद्र पटेल को वाराणसी की कमान सौंपी है। इसके अलावा निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजीत पटेल भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबी हैं, इसलिए उन्हें भी कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल का प्रतिनिधि मनोनित किया गया है।
यह भी पढ़िए: पिंटू पटेल के परिजनों से स्वतंत्रदेव सिंह के न मिलने से पटेल समाज नाराज