प्रयागराज से शुरू होकर बलिया के माझी घाट पर समाप्त होगी यात्रा, गंगा किनारे हर गांव में जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
निषाद समाज को अधिकार दिलाने हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को प्रयागराज के बसवार गांव से ‘नदी अधिकार यात्रा’ शुरू हो गई। यह यात्रा लगभग 400 किमी की दूरी तक करके बलिया के माझी घाट पर समाप्त होगी। बसवार से यह यात्रा निषाद बाहुल्य गांवों से होते हुए मवैया पहुंची और वहां पर रात्रि विश्राम किया एवं ग्रामीणों से बातचीत की।
बता दें कि प्रयागराज के बसवार में पुलिस द्वारा निषाद समाज के लोगों का उत्पीड़न करने और लगभग दो दर्जन नावों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया था। इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बसवार का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और उनके निर्देश पर पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई थी।
यात्रा में शामिल होने आए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता निषाद समाज के साथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ ने निषाद समाज को ठगा और छला है। इस सरकार में निषाद समाज को ना ही उचित प्रतिनिधित्व मिला और ना ही सम्मान।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निषाद समाज के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से बलिया तक गंगा किनारे जीतने भी गांव है उनके बीच पदयात्री जाकर निषाद समाज की आवाज बुलंद करेंगे। इस दौरान नदी अधिकार पत्र भी भरवाए जाएंगे। यूपी कांग्रेस महासचिव मकसूद खान ने कहा कि निषाद समुदाय की आजीविका के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
प्रदेश सचिव देवेंद्र निषाद ने कहा कि बसवार की घटना इकलौती नहीं है। गोरखपुर, वाराणसी समेत कई उदाहरण हैं जहां सत्ता में बैठे लोगों ने समाज का उत्पीड़न किया। निषाद समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 2022 में निषाद समाज करारा जवाब देगा।
पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि अति पिछड़ों को सरकार ने केवल ठगा है। चाहे आरक्षण का सवाल हो, बच्चों की छात्रवृत्ति का सवाल हो, नौकरियों में प्रतिनिधित्व का सवाल हो।
51 नदियों का जल प्रवाहित किया गया:
पदयात्रा के दौरान प्रदेश की 51 नदियों का जल अरैल घाट पर प्रवाहित किया गया। निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने जिलों से नदियों का जल लेकर आए थे, जिसे यात्रा के दौरान संगम पर प्रवाहित करके अपनी एकजुटता जाहिर ही।
बलिया में तैयारी:
कांग्रेस के बलिया जनपद के जिलाध्यक्ष ओपी पांडेय ने कहा कि जनपद में ‘नदी अधिकार यात्रा’ का भव्य रूप से समापन किया जाएगा। इस बाबत हम जनपद में जागरूकता अभियान चलाएंगे।