लखनऊ स्थित डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में फैकल्टी पद पर कार्यरत डॉ. रवीश ने दुनिया का सबसे सस्ता मास्क तैयार करने का दावा किया
लखनऊ, 20 अप्रैल
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए दुनिया का सबसे सस्ता फेस मास्क लखनऊ स्थित डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.रवीश कटियार ने तैयार किया है। इस मास्क से न केवल मुंह और नाक को ढका जाता है, बल्कि आपकी आंखें भी सुरक्षित रहती हैं। डॉ.रवीश कटियार ने कोरोना की रोकथाम हेतु इस फेस मास्क को बड़े पैमाने पर बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री को भी सुझाव भेजा है।
डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट में फैकल्टी पद पर कार्यरत डॉ.रवीश कटियार ने विश्व का अब तक का सबसे सस्ता एवं सर्वाधिक हल्का, इस्तेमाल में असान फेस मास्क तैयार किया है। उन्होंने इसे स्टेशनरी की दुकान पर मिलने वाली वस्तुओं से तैयार किया है।
डॉ.रवीश कहते हैं कि इसे तैयार करने में मात्र 4 से 5 रुपए की लागत आती है। ये तकनीकी सामान्य एवं स्वास्थ्यकर्मियों के लिए वरदान साबित होगी। इस फेस मास्क से न केवल नाक और मुंह ढका जाता है, बल्कि आंखों की भी सुरक्षा होती है। डॉ.रवीश के मुताबिक कोरोना वायरस आंखों के माध्यम से भी फैल सकता है। अत: सम्पूर्ण चेहरे एवं आंखों को वायरस से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए फेस शील्ड का प्रयोग अनिवार्य है।
यह भी पढ़िए: ‘द चंपा मैन’: कौन बनेगा करोड़पति विजेता सुशील कुमार की नई पहचान
बेटी की सुरक्षा की चिंता की वजह से सस्ता एवं सुरक्षित मास्क तैयार किया:
डॉ.रवीश कहते हैं कि उनकी पत्नी डॉ.पूजा पीजीआई के माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट में रिसर्च एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी 18 महीने की बेटी है। ऐसे में घर आने पर पति-पत्नी दोनों को अपनी बेटी की सुरक्षा की चिंता रहती थी। ऐसे में हमने सस्ता एवं सुरक्षित मास्क तैयार करने की तकनीकी पर कार्य किया और अब हमने दुनिया का सबसे सस्ता मास्क तैयार कर दिया है।
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल
सामग्री:
इसे बनाने के लिए प्लास्टिक की ट्रांसपैरेंट शीट, स्टेपलर, फेवीक्विक रबरबैंड और कपड़े या पॉलीएस्टर की स्ट्रिप और फोम के आयताकार टुकड़े की जरूरत होती है, जो आसानी से दुकानों में मिल जाते हैं।
यह भी पढ़िए: किसानों को मिले 1.5 लाख करोड़ रुपए का पैकेज: टिकैत
यह भी पढ़िए: डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाई