योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी, नियम में हुआ संशोधन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अब विवाहित बेटियों को भी मृतक आश्रित कोटा के तहत नौकरी मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से अब विवाहित बेटियां भी सरकारी नौकरी पा सकेंगी।
प्रदेश में अब तक मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर बेटा, विवाहित बेटा और अविवाहित बेटियों को ही नौकरी देने का प्रावधान था। विवाहित पुत्रियों के लिए यह प्रावधान न होने की वजह से मृतक आश्रित कोटा के तहत अनुकंपा के आधार पर शादी-शुदा बेटियों को नौकरियां नहीं मिल पा रही थी। कुछ परिवारों में इकलौती बेटी होने की वजह से यह दिक्कत ज्यादा थी। सीएम योगी को इस बारे में जानकारी मिलने पर पुराने नियम में संशोधन किया गया और अब कुटुंब की परिभाषा में विवाहित पुत्रियों को भी शामिल किया गया।
बलिया के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया Dhannajay Kanaujia कहते हैं,
“यह बहुत ही सराहनीय पहल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के इस पहल से महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। समाजिक तौर पर समानता का भाव और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा।”
बाराबंकी निवासी भाजपा के युवा नेता प्रशांत सिंह पटेल Prashant Singh Patel कहते हैं,
“बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की यह दूरदर्शी सोच है। प्रदेश सरकार के इस पहल से अब भविष्य में विवाहित बेटियों को भी पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी जगह पर नौकरी मिलेगी।”