युवाओं ने आचार संहिता लागू होने से पहले विज्ञापन जारी करने की मांग की
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
भीषण सर्दी व खराब मौसम के बावजूद सैकड़ों प्रतियोगियों ने युवा मंच के बैनर तले लोक सेवा आयोग के मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एलटी भर्ती विज्ञापन को आचार संहिता के पहले जारी करने की मांग की। इस दौरान आयोग के मीडिया प्रभारी ने ज्ञापन लेकर सचिव को प्रतियोगियों के मांग पत्र के बारे में अवगत कराया। सचिव के हवाले मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि इस बारे में शासन द्वारा निर्णय लेकर चयन प्रक्रिया शुरू करने के बाबत निर्देश दिये जा चुकें हैं और अब शासन को कोई नया आदेश जारी नहीं करना है।
युवाओं ने मांग की है कि इस संबंध में आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दिया जाये, जिससे आचार संहिता में विज्ञापन के फंसने की पैदा हुई आशंका खत्म हो जाये। आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में एलटी-2018 के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की भी मांग की गई।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि एलटी ग्रेड शिक्षक-2018 भर्ती वास्तव में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मेरिट के आधार पर शुरू की गई थी, जिसे रद्द कर 2018 में लिखित परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, इस तरह तकरीबन 7-8 साल में सिर्फ एक भर्ती संपन्न हुई है। ऐसे में राजकीय विद्यालयों में बड़े पैमाने पर पद रिक्त पड़े हुए हैं। इसमें भी विज्ञान, गणित व कंप्यूटर के शिक्षकों की भारी कमी है। कंप्यूटर में तो महज 6 शिक्षकों की ही नियुक्ति हो पायी है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर माना जाता है कि आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी नया विज्ञापन आदि जारी नहीं किया जा सकता है ऐसे में सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या आंदोलन के मद्देनजर युवाओं को गुमराह करने के लिए इस तरह भ्रामक सूचनाएं युवाओं को दी जा रही हैं?
इस मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, शीतला प्रसाद ओझा, आलोक मिश्रा, अनिल कुमार साहू, विपिन सिंह, मृत्युंजय तिवारी, राम सागर, सत्य प्रकाश सिंह सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।