जनगणना में एससी-एसटी की गणना होगी, लेकिन ओबीसी की नहीं
नई दिल्ली, 13 जनवरी
देश की 2021 की जनगणना के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार हो गई है। इन लंबे-चौड़े सवालों में आपकी आर्थिक हैसियत का भी आंकलन हो जाएगा। अनुसूचित जाति-जनजाति से आते हैं तो इसकी भी जानकारी इकट्ठी हो जाएगी। लेकिन यदि आप अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं और यदि आपका वोट लेकर ऐश करने वाले आपके समाज के सुविधाभोगी नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साध जाते हैं तो आपको इस जानकारी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
सरकार ने 2021 जनगणना के लिए 33 सवालों की सूची तैयार की है। इसके तहत आपके परिवार, मकान, मकान की स्थिति, मोबाइल, वाहन, शौचालय, टेलीविजन, सहित तमाम जानकारियां इकट्ठी की जाएगी और इन जानकारियों के आधार पर नए भारत की रूप रेखा तैयार की जाएगी। पेश है सवालों की सूची:
1.लाइन क्रमांक
2.भवन संख्या
3.जनगणना मकान नंबर
4.मकान का फर्श (मिट्टी, लकड़ी, बांस, पक्का इत्यादि)
5.मकान की दीवार (मिट्टी, लकड़ी, बांस, घास, पक्का इत्यादि)
6.मकान की छत (घास, लकड़ी, पॉलिथिन, प्लास्टिक, बांस, पक्का इत्यादि)
7.मकान का उपयोग
8.मकान की स्थिति
9.परिवार क्रमांक
10.परिवार के लोगों की संख्या
11.परिवार के मुखिया का नाम
12.मुखिया (पुरुष या स्त्री अथवा अन्य लिंग)
13.अनुसूचित जाति/जनजाति अथवा अन्य
14.मकान की स्थिति, किराए का अथवा अपना
यह भी पढ़िए: जातिगत आधार पर 2021 जनगणना कराने की मांग के प्रस्ताव को महाराष्ट्र विधानसभा में मिली मंजूरी
15.परिवार के पास रहने के लिए कमरों की संख्या
16.परिवार में रहने वाले विवाहित दंपतियों की संख्या
17.पेयजल के मुख्य स्रोत
18.पेयजल स्रोत की उपलब्धता
19.प्रकाश का मुख्य स्रोत
20.शौचालय की सुलभता
21.शौचालय: परिवार के लिए, अन्य परिवार के साथ साझा अथवा सार्वजनिक शौचालय
22.गंदे पानी की निकासी (ढकी नाली, खुली नाली, किसी भी नाली से नहीं)
23.परिसर के अंदर स्नान सुविधा (स्नानगृह, छत के बिना, अथवा नहीं)
24.रसोई गैस और एलपीजी गैस की उपलब्धता
यह भी पढ़िए: जातिगत आधार पर हो 2021 जनगणना
25.खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईंधन
26.रेडियो /ट्रांजिस्टर (परंपरागत, मोबाइल अथवा स्मार्ट फोन, अन्य)
27.टेलीविजन (दूरदर्शन डिश, केबल अथवा डीटीएच या अन्य )
28.इंटरनेट सुविधा
29.लैपटॉप, कॅम्प्यूटर
30.टेलीफोन और मोबाईल
31.साइकिल, स्कूटर, मोपेड, मोटरसाइकिल
32.कार, जीप, वैन
33.परिवार के सदस्यों की संख्या, जो बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करते हैं