क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ गरीब बच्चों का भविष्य भी संवार रहे हैं थानाध्यक्ष राजेश शर्मा SHO Rajesh Sharma
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली Delhi स्थित आरके पुरम थाना RK Puram Police Station। यह थाना अपराध पर लगाम लगाने के अलावा क्षेत्र के गरीब बच्चों Poor children का भविष्य भी संवारने में लगा है। यह पुनीत कार्य थानाध्यक्ष राजेश शर्मा SHO Rajesh Sharma के विशेष योगदान से शुरू हुआ है। इस प्रेरणास्रोत कार्य के लिए थानाध्यक्ष राजेश शर्मा को गोवा में एशिया पेसिफिक चैंबर ऑफ कामर्स की तरफ से इनोवेशन एजुकेशन की कैटेगरी में एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट से नवाजा गया है।
थाने में खोली गई लाइब्रेरी में बच्चों के बैठने के लिए टेबल व कम्प्यूटर की व्यवस्था है। इलाके के गरीब बच्चे यहां पर पढ़ने आते हैं। किसी विषय पर किसी छात्र को कुछ समझना हो तो पुलिसकर्मी खुद छात्र की मदद करते हैं। लाइब्रेरी को बेहतर बनाए जाने के लिए थानाध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा किए गए प्रयास से बच्चे बेहद खुश हैं।
लाइब्रेरी में 2300 पुस्तकें:
थानाध्यक्ष राजेश शर्मा कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति जानबूझकर अपराधी नहीं बनना चाहता है। उन्होंने बताया कि यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 2300 पुस्तकें और 1900 से अधिक पुरानी मैगजीन हैं। रोजाना 10 से 15 समाचार पत्र आते हैं। यहां पर स्मार्ट क्लास की सुविधा है और इंटरनेट की भी व्यवस्था है। लाइब्रेरी में रोजाना 70 से 80 बच्चे आते हैं। लाइब्रेरी सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक सातों दिन खुलती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online ‘द चंपा मैन’: कौन बनेगा करोड़पति के विजेता सुशील कुमार की नई पहचान
राजेश शर्मा कहते हैं,
“हमारी कोशिश यही है कि क्षेत्र के गरीब बच्चे पढ़ाई से वंचित ना रह सकें। जिन लोगों के घर में पढ़ाई करने के लिए जगह की कमी है, वे यहां आकर पढ़ सकें, इसी सोच के साथ यह लाइब्रेरी खोली गई। कोई भी इच्छुक छात्र यहां आकर अपना एडमिशन ले सकता है। एक संस्था के सहयोग से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यहां नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है।”
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के एडिशनल एसपी संजय कुमार कहते हैं कि थानाध्यक्ष राजेश शर्मा जी की यह पहल सराहनीय एवं अनुकरणीय है। उनकी इस पहल से अन्य अधिकारियों एवं लोगों को भी इस तरह की पहल शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री काल में उनकी सुरक्षा में तैनात रहे सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ओपी कटियार OP Katiyar कहते हैं,
“थानाध्यक्ष राजेश शर्मा जी की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाएगा कि पुलिस समाज के दबे-कुचले लोगों के उत्थान हेतु नवनिर्माण का कार्य कर रही है। राजेश शर्मा जी की इस पहल से अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वो भी अपने गांव-क्षेत्र में इस तरह के प्रेरणास्रोत कार्य करेंगे।”
पढ़ते रहिए www.up80.online अनाज व नौकरशाह दोनों पैदा करते हैं ‘तेरवा दहिगवां’ के किसान