बिहार Bihar के कोसी-सीमांचल क्षेत्र में ‘युवा हल्ला बोल yuva halla bol’ ने शुरू किया अभियान
यूपी80 न्यूज, पूर्णिया
प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की की धरती से ‘युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol’ ने ‘पढ़ाई, कमाई और दवाई, हर बिहार के हक की लड़ाई।’ अभियान की शुरूआत कर दी है। बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र Kosi Simanchal Kshetra में ‘युवा हल्ला बोल’ के पदाधिकारियों ने लोगों को उनके हक के बारे में जागरूक करते हुए वोट मांगने आने वाले नेताओं से वाजिब सवाल करने का आह्वान किया है।
युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम Anupam ने कह कि ‘बोल बिहारी’ यात्रा नवगछिया, पूर्णिया होते हुए फॉरबिसगंज पहुंची, जहां प्रख्यात साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु Faniswarnath Renu के गृह क्षेत्र में जनसंवाद किया।

इलाके में दमकल की गाड़ी नहीं:
जनसंवाद के दौरान स्थानीय नागरिकों ने कहा कि पूरे इलाके में दमकल की एक गाड़ी तक नहीं है। साक्षरता स्तर बहुत नीचे है। अनुमंडल अस्पताल जाने वाला रास्ता जर्जर हो गया है। जूट के बड़े उद्योग से पहचाने जाने वाला फॉरबिसगंज का बिस्कोमान आज ठप पड़ा है, पूरा धंधा मंदा है और सरकार निश्चिंत हैं।
मक्का किसानों के साथ एमएसपी का धोखा:
अनुपम कुमार ने कहा कि किसान यहां बाढ़ – सुखाड़ दोनों झेलते हैं, लेकिन सरकारी तंज के अलावा उनकी सहायता करने के लिए कुछ नहीं है। मकई किसानों के साथ हो रहा एमएसपी का धोखा और फसल बीमा योजना का भ्रम यहां टूट जाता है।
निर्दलीय उम्मीदवार का प्रचार:
क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व डीएसपी अखिलेश कुमार Akhilesh Kumar का कहना है, “राष्ट्र और राष्ट्रवाद जवान-किसान से बनता है। पढ़ाई, कमाई और दवाई के व्यवस्था को सुधारना और उसपर आंदोलन करना ही सच्चा राष्ट्रवाद है।”
बीजेपी का रोजगार का वायदा हास्यास्पद:
अनुपम कहते हैं कि बीजेपी BJP का रोजगार देने का वायदा हास्यास्पद लगता है। बीजेपी ने देश को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया है। जो पिछले कई वर्षों से बिहार में रोजगार नहीं दे पाये वो अब 19 लाख देने की हवाई बात कर रहे हैं। राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ऋषव रंजन ने बड़ी पार्टियों और फर्जी नेताओं पर जनता का नियंत्रण बनाने की अपील की। और सुझाव दिया कि इन नेताओं के ब्रांड और छवि पर वाजिब सवाल कर चोट करने की जरूरत है। इससे नई तरह की राजनीति को सृजन किया जा सकता है। वो कहते हैं, “जो युवा मोदी जी के मन की बात का वीडियो डिस्लाइक कर अपने रेलवे परीक्षा की घोषणा करवा सकता है, वो युवा भविष्य बनाने की क्षमता रखता है।”
पढ़ते रहिए www.up80.online नये कृषि कानून के खिलाफ एकजुट हुए हरियाणा के 34 किसान संगठन