अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने संसद के बजट सत्र में उठाया था मुद्दा, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत Union Minister Thawar Chand Gahlot ने पत्र के जरिए दिया जवाब
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
अपना दल (एस) Apna Dal S की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग OBC के लिए क्रीमी लेयर Creamy Layer की आय सीमा 8 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए किए जाने की मांग पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने अनुप्रिया पटेल को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है।
थावरचंद गहलोत ने अपने पत्र में कहा है कि ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर की आय सीमा 8 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए पर विचार हो रहा है। ओबीसी क्रीमी लेयर प्रावधानों में संशोधन एवं आय सीमा बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन है।
बता दें कि 10 फरवरी 2021 को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद के बजट सत्र में ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा 8 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि भर्तियों में विसंगतियों के कारण ओबीसी का बैकलॉग पूरा नहीं हो पा रहा। स्थिति यह है कि आरक्षण व्यवस्था लागू होने के तीन दशक बाद भी सरकारी नौकरियों में ओबीसी कोटे का बैकलॉग पूरा नहीं हुआ है। उच्च शिक्षण संस्थानों एवं सचिव स्तर के अधिकारियों में इस वर्ग का प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य है।