सरदार सेना, किसान क्रांति सेना, कुर्मी क्षत्रिय महासभा सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया, पुलिस ने हिरासत में लिया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के गोविंदपुर-परसठ क्षेत्र में पिछड़ी जाति के लोगों के साथ दबंगों द्वारा किए गए अत्याचार के विरोध में अनेक सामाजिक संगठनों ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव किया एवं विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया। हालांकि प्रदेश सरकार ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए जगह-जगह लोगों को हिरासत में ले लिया गया। सरदार सेना के मुखिया डॉ.आरएस पटेल को वाराणसी में उनके घर पर ही रोक दिया गया। प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह ऊर्फ मोती सिंह के इस्तीफा की मांग कर रहे थे।
विरोध-प्रदर्शन में सरदार सेना, किसान क्रांति सेना, कुर्मी क्षत्रिय महासभा सहित तमाम पिछड़ी जाति से संबंधित संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में पट्टी से पूर्व विधायक राम सिंह पटेल, आदर्श पटेल, अनिल वर्मा, शिवबहादुर पटेल, जगदीश्वर पटेल, अंबुज पटेल, पवन पटेल, विजय वर्मा, लखनऊ की पूर्व महापौर प्रत्याशी साधना सचान सहित अनेक सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।