फिलहाल मई-जून के लिए योजना लागू
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
देश में कोई भूखा न रह जाए, इस ध्येय के साथ देश के 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को दो महीने तक नि:शुल्क अनाज दिया जाएगा। इसके तहत प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अनाज और एक किलोग्राम चना प्रतिमाह दिया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने रविवार को यह घोषणा की।
निर्मला सीतारमन ने कहा कि अगले दो महीने तक ऐसे 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फ्री में अनाज दिया जाएगा, जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है।
उधर, केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फ्री खाद्यान्न देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि फिलहाल यह योजना मई-जून के लिए है। अत: राज्यों को राशन वितरित करने के बाद 15 जुलाई तक सभी श्रमिकों का नाम भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर व्यक्ति को यह लाभ मिले।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े लोग: 81 करोड़
8 करोड़ और जुड़ने से लोगों की संख्या: 89 करोड़
पढ़ते रहिए www.up80.online कर्ज व उधारी के सहारे जी रहे हैं मऊ के बुनकर