तीन दिन पहले जेल में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए थे पप्पू यादव Pappu Yadav
यूपी80 न्यूज, पटना
“नीतीश Nitish Kumar जी ऐसा मत कीजिए, अभी कोरोना मरीजों की सेवा करने दीजिए। इस आपदा में सहयोग कीजिए। खाना, दवाई, ऑक्सीजन हम हर जरूरतमंद तक पहुंचा देंगे। मारिये मत, अभी बेटे की तरह सेवा करने दीजिए।“
पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सांसद एवं जन अधिकार पार्टी Jan Adhikar Party के मुखिया पप्पू यादव Ex MP Pappu Yadav ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar से यह अपील की है। पप्पू यादव ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए यह बात कही है। साथ ही उन्होंने लिखा है,
“अब मुझे डीएमसीएच दरभंगा भेजा जा रहा है। जहां मौत ही मौत है। पटना गांधी मैदान थाने में 9 घंटा, फिर मधेपुरा ले जाने में 4 घंटा फिर वीरपुर लाने में 2 घंटा फिर वीरपुर जेल के बाहर 2 घंटा फिर जेल में 2 दिन सब जगह ले जाकर कोरोना Corona संक्रमित करने का इरादा है। नीतीश कुमार जी ? सेवा ही जुर्म है?”

बाढ़ और कोरोना महामारी जैसी आपदा में लोगों के घर-घर जाकर खाना पहुंचाने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन वीरपुर जेल की कुव्यवस्था को लेकर उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
पप्पू यादव ने ट्वीटर के जरिए जानकारी दी थी कि वीरपुर जेल में ना तो पीने का शुद्ध पानी है ना ही वाशरूम। वह खुद डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। उनके पांव का ऑपरेशन भी हुआ है। उन्हें बैठने में दिक्कत होती है, लेकिन शौचालय में कमोड नहीं है। रात भर उन्हें मच्छरों ने काटा।
बता दें कि पिछले सप्ताह पप्पू यादव उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राजीव रंजन रूडी के कार्यालय पर जाकर धूल खा रही दर्जनों एंबुलेंस की वीडियो एवं तस्वीर वायरल की। इस घटना के दो दिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।