कलराज मिश्रा को राजस्थान, बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया
तीन तलाक के समर्थन में राजीव गांधी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिए थे आरिफ मोहम्मद खान
नई दिल्ली, 1 सितंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान को केंद्र सरकार ने केरल का राज्यपाल नियुक्त किया है। 1986 में शाहबानो केस में संसद द्वारा कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटे जाने के विरोध में आरिफ मोहम्मद खान ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
आरिफ मोहम्मद खान ने केंद्र सरकार के तीन तलाक खत्म करने और अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की तारीफ की थी। आरिफ मोहम्मद खान 1984 में राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनें।
यह भी पढ़ें: सावधान, नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार रुपए जुर्माना, वाहन मालिक को तीन साल सजा
केरल का राज्यपाल बनाए जाने पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि यह मेरे लिए सेवा करने का मौका है। विविधताओं वाले इस देश में मेरा जन्म होना सौभाग्य है। आरिफ मोहम्मद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ। उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय से लेकर नागरिक विमानन जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। आरिफ मोहम्मद खान एक मुस्लिम विद्वान के तौर पर भी जाने- जाते हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में कम होने की बजाय बढ़ गईं 10 परसेंट सड़क दुर्घटनाएं
राजस्थान के राज्यपाल बनें कलराज मिश्र:
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है। इनके अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी को महाराष्ट्र, बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश और तमिलसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: आजादी से 5 साल पहले ही बलिया, सतारा और मिदनापुर स्वतंत्र हो गयें