मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, दिलीप पांडेय सहित एक दर्जन प्रत्याशी बने विधायक
नई दिल्ली, 12 फरवरी
कल तक दिल्ली में पंजाबी और बनिया समाज का बोलबाला होता था, लेकिन अब यूपी-बिहार के छोरों ने दिल्ली की राजनीति को बदल दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी-बिहार के एक दर्जन युवाओं ने जीत हासिल की है। मनीष सिसोदिया से लेकर गोपाल राय, संजीव झा, दिलीप कुमार पांडेय, अखिलेशपति त्रिपाठी, अनिल बाजपेयी, वंदना कुमारी, रोहित महरौलिया, राजेश ऋषि, ऋतुराज झा, विनय मिश्रा, अभय वर्मा सहित एक दर्जन नेताओं ने जीत का तिलक लगाया है। मनीष सिसोदिया, हापुड़: अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी एवं पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला के धौलाना स्थित फगौता गांव के रहने वाले हैं। अध्यापक के घर पैदा हुए मनीष सिसोदिया पहले पत्रकार थे। इन्होंने पटपड़गंज से तीसरी बार जीत हासिल की है।
गोपाल राय, मऊ:
मऊ के मधुबन स्थित गोबरीडीह के रहने वाले गोपाल राय लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रह चुके हैं। अन्ना आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल से जुड़े गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार लगातार जीते हैं। पिछली सरकार में ये कैबिनेट मंत्री थे। शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद गोपाल राय के क्रांतिकारी भाषण के सभी कायल हैं।
दिलीप पांडेय:
दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा से जीतने वाले आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के जमानिया के रहने वाले हैं। ये पूर्व में हांगकांग में एक आईटी कंपनी में कार्य करते थे। 2011 में नौकरी छोड़कर अन्ना आंदोलन से जुड़ें।
अखिलेशपति त्रिपाठी:
संत कबीर नगर जनपद के मेंहदावल निवासी अखिलेश पति त्रिपाठी मॉडल टाऊन से तीसरी बार आम आदमी पार्टी के विधायक चुने गए हैं। आठ साल पहले ये सिविल की तैयारी करने दिल्ली आए थे और अन्ना आंदोलन के समय अरविंद केजरीवाल से जुड़े। इन्होंने कपिल मिश्रा को 12 हजार मतों से हराया है।
रोहित महरौलिया:
बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी रोहित महरौलिया ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर त्रिलोकपुरी से जीत हासिल की है।
अमानतुल्लाह खान:
आम आदमी पार्टी के टिकट पर ओखला से दूसरी बार चुनाव जीतने वाले अमानतुल्लाह खान यूपी के मेरठ में परीक्षितगढ़ के अगवानपुर के रहने वाले हैं।
बिहार के इन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की:
आप से संजीव झा, वंदना कुमारी, ऋतुराज झा, राजेश ऋषि, विनय मिश्रा और बीजेपी से अभय वर्मा ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। संजीव झा आम आदमी पार्टी के बिहार-झारखंड के प्रभारी भी रह चुके हैं। वंदना झा शालीमार बाग से, ऋतुराज झा किराड़ी, राजेश ऋषि जनकपुरी, कांग्रेस के पूर्व विधायक महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा द्वारका से और अभय वर्मा लक्ष्मीनगर से चुने गए हैं।