अपना दल एस ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के लिए इन स्वास्थ्यकर्मियों का संघर्ष अतुलनीय व सराहनीय है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जब कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। तब इस भयानक विपदा को रोकने के लिए हमारे स्वास्थ्यकर्मी देवदूत के रूप में पूरी तन्मया से डंटे हुए हैं। चाहे डॉक्टर हो या पैरामेडिकल स्टॉफ, नर्सेज अथवा अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, कोरोना जैसी इस विपदा को रोकने के लिए ये स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान हथेली पर लेकर ड्यूटी कर रहे हैं। हालांकि इनमें से हजारों स्वास्थ्य कर्मी ऐसे हैं जो संविदा अथवा आउटसोर्सिंग के तौर पर नौकरी कर रहे हैं और जो पिछले काफी समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। इन स्वास्थ्यकर्मियों के हक की आवाज को अपना दल (एस) ने उठाया है। अपना दल एस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इन स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित किया जाए। इस बाबत पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
आशीष पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना जैसी वैश्विक संकट की इस घड़ी में नेशनल हैल्थ मिशन के अंतर्गत विभिन्न् पदों पर कार्यरत संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों (डॉक्टर, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ व मैनेजमेंट यूनिट) द्वारा पूरी ऊर्जा एवं संकल्प के साथ इस बीमारी से प्रदेश को मुक्त करने के लिए जो संघर्ष किया जा रहा है वह अतुलनीय एवं सराहनीय है। ये कर्मचारी नियमित कर्मियों की तरह लाभ दिए जाने हेतु पिछले काफी समय से प्रयासरत हैं। अत: सभी नेशनल हैल्थ मिशन संविदा,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए इन्हें नियमित कर्मियों की भांति लाभ दिया जाए।