पिछले उपचुनाव की तरह इस बार भी सपा Samajwadi Party व बीजेपी BJP में सीधा मुकाबला की संभावना
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Assembly Election के साथ-साथ देश की एक लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे। इनमें से आठ विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया 29 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। हालांकि चुनाव आयोग Election Commission ने चुनाव की तिथि घोषित नहीं की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की इन 8 सीटों में से 2017 में छह पर बीजेपी और 2 पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इन सीटों के नतीजे 2022 के शुरू में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रूझान भी बताएंगे। पिछले साल हुए उपचुनाव Bye Election की तरह इस बार भी उपचुनाव में बीजेपी BJP और समाजवादी पार्टी Samajwadi Party का सीधा मुकाबला होगा।
इन सीटों पर होगा उपचुनाव:
फिरोजबाद की टूंडला
उन्नाव की बांगरमऊ
रामपुर की स्वार
बुलंदशहर सदर
जौनपुर की मल्हनी
कानपुर की घाटमपुर
अमरोहा की नौगावां सादात
देवरिया सदर
इन वजहों से रिक्त हुईं ये सीटें:
फिरोजाबाद की टूंडला सीट से 2017 में भाजपा के डॉ.एसपी सिंह बघेल Dr SP Singh Baghel जीते थे। लेकिन 2019 में वह सांसद चुन लिए गए। जिसकी वजह से उन्हें विधानसभा की सदस्यता छोड़नी पड़ी। इसके अलावा रामपुर की स्वार सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम Abdulla Azam जीते थे। लेकिन जन्मतिथि विवाद की वजह से उनकी सदस्यता निरस्त कर दी गई। इसी तरह उन्नाव की बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर Kuldip Singh Sengar की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। कुलदीप सिंह सेंगर Kuldip Singh Sengar की सदस्यता नाबालिग से बलात्कार मामले में उम्र कैद की सजा दिए जाने की वजह से रद्द की गई।
पढ़ते रहिए www.up80.online 2022 में समाजवादी पार्टी बनाम बीजेपी गठबंधन के बीच होगा रोचक मुकाबला
ये सीटें विधायकों व मंत्रियों के निधन से रिक्त हुईं:
सपा के कद्दावर नेता पारसनाथ यादव Parasnath Yadav के निधन से जौनपुर की मल्हनी सीट रिक्त हुई है। इसी तरह बीजेपी के जन्मेजय सिंह Janmejay Singh के निधन से देवरिया सदर व बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही Virendra Singh Sirohi के निधन से बुलंदशहर सदर सीट रिक्त हुई है। इन तीनों विधायकों का निधन बीमारी की वजह से हुआ।
इनके अलावा योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण Kamal Rani Varun के निधन से कानपुर की घाटमपुर सीट व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान Chetan Chauhan के निधन से अमरोहा की नौगावां सादात सीट रिक्त हुई है। इन दोनों मंत्रियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण Corona Infection की वजह से हुई थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online योगी सरकार के एक और मंत्री चेतन चौहान की कोरोना से मौत