गुजराती मूल की प्रीति पटेल एक राइटर भी हैं, यूगांडा से लंदन गए थे माता-पिता
नई दिल्ली / अहमदाबाद, 25 जुलाई
ब्रिटेन की नई बोरिस जॉनसन सरकार में गुजराती मूल की प्रीति पटेल को गृह मंत्री बनाया गया है। प्रीति पटेल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन हैं। पूर्व में ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंदन यात्रा का प्रभार भी सौंपा था। लंदन में भारतीय समुदाय के बीच प्रीति पटेल को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रशंसक के तौर पर जाना जाता है।
प्रीति पटेल ब्रिटेन का गृहमंत्री बनने वाली पहली भारतीय हैं। पूर्व में वह बैक बोरिस अभियान की प्रमुख सदस्य थीं। बता दें कि कैबिनेट में शामिल होने से पहले प्रीति ने कहा था कि कैबिनेट में आधुनिक ब्रिटेन और आधुनिक कंजरवेटिव पार्टी का रूप दिखना चाहिए। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर होने के पक्ष में प्रीति पटेल ने जून 2016 में चलाए गए जनमत संग्रह अभियान की अगुवाई की थी।
यह भी पढ़िये: बिहार में फागू चौहान तो यूपी में राज्यपाल बनीं आनंदीबेन पटेल
गुजराती मूल की प्रीति पटेल के माता-पिता 60 के दशक में यूगांडा से ब्रिटेन चले गए थे। 47 वर्षीय प्रीति का जन्म 29 मार्च 1972 में लंदन में हुआ था। इनके पति का नाम एलेक्स सायर है। प्रीति एक बच्चे की मां हैं। इनकी प्रसिद्ध पुस्तक ‘आफ्टर द कोलिशन’ है। प्रीति सबसे पहले वर्ष 2010 में विटहैम से सांसद चुनी गईं। वर्ष 2015 और 2017 में भी उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी। डेविड कैमरन सरकार के कार्यकाल में प्रीति रोजगार राज्यमंत्री रह चुकी हैं।
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से बढ़ेगा ओबीसी, एससी-एसटी का प्रतिनिधित्व
इन्हें भी मिली कैबिनेट में जगह:
पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद को वित्त मंत्री और इंफोसिस के सहसंस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक को ट्रेजरी मिनिस्टर और आलोक शर्मा को अंतरराष्ट्रीय विकास मामलों का विदेश मंत्री बनाया गया है।