प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा BJP पर बरसें जदयू JD(U) नेता
यूपी80 न्यूज, पटना
“पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन। किस पर भरोसा करें, किस पर नहीं।
लेकिन निर्णय के लिए तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में जनता दल (यू) JDU की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बीते दिनों हुए बिहार चुनाव को लेकर यह खुलासा किया। नीतीश कुमार Nitish Kumar ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही उन्हें अपने साथ धोखा betrayal होने का शक हो गया था। बैठक में पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह RCP Singh भी उपस्थित थे।

पढ़ते रहिए www.up80.online किसान नेताओं ने कहा-“जीतेंगे या मरेंगे”; बैठक बेनतीजा
पटना स्थित जदयू ऑफिस में आयोजित दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के बोगो सिंह Bogo Singh, जय कुमार सिंह Jai Kumar Singh, चंद्रिका राय Chandrika Rai, ललन पासवान Lalan Paswan, आस्मां परवीन Asman Parvin, अरुण मांझी Arun Manjhi समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को हुए नुकसान का ठीकरा सीधे-सीधे भाजपा पर फोड़ा। इन नेताओं ने कहा कि लोजपा की आड़ में भाजपा BJP ने जदयू को हराया है। जयकुमार सिंह और ललन पासवान ने तो यहां तक कहा कि चुनाव में एलजेपी की कोई हैसियत नहीं थी। पर्दे के पीछे सारा खेल बीजेपी ने किया। मटिहानी से चुनाव हारे बोगो सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में लोजपा की बजाय बीजेपी चुनाव लड़ रही थी। उसी ने जदयू को हराया।
पढ़ते रहिए www.up80.online आरसीपी बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कलेक्टर से राजनेता तक का सफर
लालू यादव Lalu Yadav के समधी चंद्रिका राय ने कहा कि बीजेपी ने पीठ में छूरा मारा है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी पार्टी बीजेपी के साथ रहेगी तो फिर भविष्य में क्या होगा, यह कहने की जरूरत नहीं है। इसी तरह अन्य नेताओं ने भी बीजेपी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आरसीपी सिंह की यह पहली बैठक है। रविवार को राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की संयुक्त बैठक होगी और नीतीश कुमार इसे संबोधित करेंगे। साभार: www.darbhangatimes.com
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी के दंगल में उतरेगी जदयू, कर्पूरी ठाकुर जयंती से होगा आगाज