हादसा के दौरान अनुप्रिया पटेल बांस पकड़कर झूल गईं
मिर्जापुर, 21 सितंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल अपने संसदीय क्षेत्र के चुनार विधानसभा क्षेत्र के सीखड़ ब्लॉक के पिपराही गांव में हादसे से बाल-बाल बच गईं। स्टीमर से उतरते समय लकड़ी फिसल जाने की वजह से श्रीमती पटेल करीब 20 फ़ीट गहरे पानी मे गिर पड़ीं। हादसा के दौरान श्रीमती पटेल बांस की रेलिंग पकड़कर झूल गईं। घटना शनिवार की दोपहर बाद की है।
बता दें कि श्रीमती पटेल पिपराही गांव में स्टीमर से पहुंची। स्टीमर से उतर कर वे ग्रामीणों के बीच जाना चाहती थीं। इसके लिए स्टीमर से किनारे तक पटरा लगाया गया। दरअसल बीच की दूरी पटरा के बराबर ही थी। श्रीमती पटेल बांस पकड़ कर उतर रही थीं। जब आधे हिस्से तक गईं तो दूसरे छोर से पटरा खिसक गया और पूर्व मंत्री पानी में गिर पड़ीं। लेकिन उन्होंने साहस का परिचय देते हुए बांस को पकड़े रखा। उसी के सहारे झूल गईं। जब वे गिरीं तो सभी दहशत में आ गए। किसी तरह से उनको सुरक्षित स्टीमर पर ले आया गया तो सभी ने राहत की सांस ली। जहाँ पर घटना हुई, पानी की गहराई करीब 20 फ़ीट है।
यह भी पढ़िये: बटाईदार किसानों को मुआवजा के लिए सीएम से बात करेंगी अनुप्रिया पटेल
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि अपना दल (एस) के करोड़ों कार्यकत्र्ताओं व समर्थकों की दुआओं की वजह से हमारी नेता सुरक्षित बच गईं।
यह भी पढ़िये: अनुप्रिया पटेल ने नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया