अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
लखनऊ, 29 अप्रैल।
अपना दल (एस) Apna Dal (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जापुर की सांसद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों को उनके अपने गृह जनपद लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव को बुधवार को पत्र लिखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक यह संभव न हो, प्रवासियों को उनके ही स्थान पर भोजन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित प्रदेशों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अपना दल (एस) की ओर से सांसद श्रीमती पटेल के मिर्जापुर स्थित सांसदीय जनसंपर्क कार्यालय, पार्टी के लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय तथा दिल्ली स्थित सांसद के आवास पर स्थापित हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली या अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों ने खुद को घर आने में मदद करने की अपील की थी। जिन लोगों ने भी फोन किए, उनकी सूची तैयार की गई।
पढ़ते रहिए www.up80.online सरकार का सहयोग करें, जरूरतमंदों की मदद करें-यही सबसे कीमती गिफ्ट है: अनुप्रिया पटेल
अन्य राज्यों में फंसे लोगों की सूची सीएम को भेजी गई:
बुधवार को ऐसे प्रमुख लोगों की सूची के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा गया कि इनको घर लाने की व्यवस्था की जाए। पत्र में सांसद ने कहा है कि पार्टी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर मदद के लिए हजारों फोन आए। दूसरे प्रदेशों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए नोडल अधिकारियों से उनकी कुछ समस्याओं का निदान कराया गया, लेकिन इन प्रमुख लोगों की समस्या का हल आपके हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं है।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन: बार-बार बारिश-ओलावृष्टि से यूपी के किसान बेहाल
श्रीमती पटेल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन सभी लोगों को इनके गृह जनपदों में लाने और जब तक नहीं लाए जा सकते, तब तक भोजन आदि उपलब्ध कराने का निर्देश नोडल अधिकारियों को दें। बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार 29 अप्रैल को ही एक पत्र जारी करके इस कार्य को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विवेक पर छोड़ा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online आईएएस रानी नागर के इस्तीफा की घोषणा से आहत गुर्जर समाज