पूर्व कैबिनेट मंत्री Ex Cabinet Minister अंबिका चौधरी Ambika Chaudhary ने ऐन मौके पर बसपा BSP से दिया इस्तीफा, जल्द सपा Samajwadi Party में होंगे शामिल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अंबिका चौधरी Ambika Chaudhary के पुत्र आनंद चौधरी Anand Chaudhary को बलिया से एवं चेखूर पांडेय Chekhur Pandey को सोनभद्र से जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि अंबिका चौधरी पिछले 4 साल से बसपा में थें, लेकिन उम्र के इस पड़ाव में उन्होंने अपने पुत्र को स्थापित करने के लिए शनिवार को बसपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें कभी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव Mulayam Singh Yadav का बेहद करीबी माना जाता था।
2019 लोकसभा चुनाव के बाद मुझे नहीं दी गई जिम्मेदारी:
अंबिका चौधरी ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि 2017 में बसपा में शामिल होने के बाद मैं निष्ठापूर्वक पार्टी की सेवाएं दे रहा था, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के बाद मुझे पार्टी द्वारा मुझे बड़ी अथवा छोटी जिम्मेदारी नहीं दी गई। ऐसे में मैं पार्टी में खुद को उपेक्षित और अनुपयोगी पा रहा हूं।
नैतिक आधार पर दिया इस्तीफा:
हालांकि अंबिका चौधरी ने कहा है कि उनके बेटे को जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु सपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में मैंने नैतिकता के आधार पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
विपक्ष का सबसे मजबूत चेहरा आनंद चौधरी:
बता दें कि बलिया में समाजवादी पार्टी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी अपने बेटे को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की कोशिश में जुटे हुए थे, लेकिन चुनाव में हार के बाद रामगोविंद चौधरी शांत हो गए। अब जनपद में विपक्ष के तौर पर अंबिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी से मजबूत चेहरा कोई नहीं है। आनंद चौधरी वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं। आनंद चौधरी को सपा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जिले की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि भाजपा व अन्य दल ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि बलिया में 9 सीटें जीतने वाली सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी भी अहम भूमिका निभा सकती है।
पूर्व जिला कोषाध्यक्ष हैं चेखूर पांडेय:
समाजवादी पार्टी ने सोनभद्र से पूर्व जिला कोषाध्यक्ष और बभनी ब्लॉक से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित जयप्रकाश ऊर्फ चेखुर पांडेय Chekhur Pandey को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। ये घघरी वार्ड नंबर 27 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं।
सोनभद्र Sonbhadra की 31 जिला पंचायत सदस्य में से सर्वाधिक 11 सीटें सपा के पास, 6 सीटें भाजपा के पास, 4 सीटें अपना दल (एस) Apna Dal (S) के पास हैं और शेष निर्दलीय हैं। ऐसे में मैजिक अंक 16 का आंकड़ा लाने के लिए निर्दलीय सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बसपा नहीं, बल्कि सपा ने अंबिका चौधरी को उपेक्षित किया: उमाशंकर सिंह
बलिया के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह BSP MLAUmashankar Singh ने कहा है,
“जब 2017 में सपा ने अंबिका चौधरी को पार्टी से निकाल दिया था तो बसपा ने उन्हें सम्मान दिया और विधानसभा का टिकट दिया। इसके अलावा मौजूदा पंचायत चुनाव में बसपा ने अंबिका चौधरी के बेटे को जिले का प्रथम नागरिक (जिला पंचायत अध्यक्ष) बनाने हेतु जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया और उन्हें सदस्य बनाया। ऐसे में उनका इस तरह का बयान हास्यापद है।”