एसपी को सौंपा ज्ञापन, कहा-पल्हनी ऑटो स्टैंड पर पूर्ववत सुविधा बहाल हो
यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
बाराबंकी के पल्हरी ऑटो स्टैंड पर पिछले 20 सालों से ऑटो चालक ऑटो खड़ा रहे हैं। लेकिन अब यहां पर ऑटो खड़ा करने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिसकी वजह से ऑटो चालकों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। जनपद के इन गरीब ऑटो चालकों की बदहाल स्थिति को देखकर बाराबंकी बार एसोसिएशन के महामंत्री एवं सामाजिक व्यक्ति नरेंद्र वर्मा ने इनके लिए आवाज उठाया है। नरेंद्र वर्मा ने इस बाबत सोमवार को ऑटो चालकों संग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि पल्हनी ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालकों के लिए पूर्ववत सुविधा बहाल हो।
अधिवक्ता नरेंद्र वर्मा कहते हैं कि विक्रम ऑटो संचालकों को वर्ष 2001 में पल्हरी ग्राम सभा की गाटा संख्या 157 जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी। तबसे लगातार गाटा संख्या 157 से ही विक्रम ऑटो का संचालन हो रहा है। इस बाबत नगर पालिका परिषद नवाबगंज द्वारा टैम्पों विक्रम संचालकों से शुल्क की वसूली भी की जा रही थी। बावजूद इसके 12 जनवरी को जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिकारियों ने पल्हरी गाटा संख्या 157 से ऑटो विक्रम को हटवाकर जगह को बल्ली एवं तार से घेर दिया गया एवं ऑटो विक्रम को अंदर जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिससे पल्हरी स्टैंड से कचहरी तक ऑटो विक्रम नहीं जा रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online 29वें प्रयास में पीसीएस अफसर बनीं रागिनी कटियार
ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट:
अधिवक्ता नरेंद्र वर्मा कहते हैं कि विक्रम टैम्पो के न चलने से सवारियों को कचहरी आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। ये रोजाना दिहाड़ी वाले गरीब मजदूर हैं। प्रशासन के इस कदम से ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। आम जनता कचहरी तक कैसे आएगी। प्रशासन का अड़यिल रवैया ठीक नहीं है। इनकी रोजी-रोटी को बहाल किया जाए।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान महापंचायत में बोले केजरीवाल- ये करो या मरो की लड़ाई है