नेता प्रतिपक्ष का आरोप-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाया गया विधेयक
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
अनुसूचित जाति Scheduled Caste की सूची में 7 जातियों को शामिल करने की राज्यसभा से मंजूरी मिल गई है। राज्यसभा Rajya Sabha से संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश संशोधन विधेयक 2021 को पास कर दिया गया है। इसमें तमिलनाडु की 7 जातियों को एक जाति देवेंद्रकुला वेलालर में समाहित करने का प्रस्ताव किया गया है। उच्च सदन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि इनमें से कडड्य जाति को तिरूनेलवेली, तूतुकुडी, नामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावूर जिलों के तटीय क्षेत्रों में इसी नाम से जाना जाएगा।
नियमानुसार, राज्यसभा में विधेयक के पास होने से संसदीय अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और अब यह राष्ट्रपति के पास उनकी सहमति के लिए भेजा जाएगा। लोकसभा में यह विधेयक पिछले हफ्ते पारित हुआ था।
पढ़ते रहिए www.up80.online भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की फांसी पर बाबा साहब डॉ. आंबेडकर ने क्या कहा था?
इन जातियों को एससी में शामिल किया गया:
-देवेंद्रकुललथन
-कल्लडी
-कुदुंबन
-पल्लन
-पन्नाडी
-वथिरियन समुदायों को शामिल किया गया है
इनके अलावा 1950 के आदेश में राज्य में अधिसूचित अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कडइयन समुदाय को भी शामिल किया गया है।
हालांकि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि यह विधेयक तमिलनाडु में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाया गया है। उन्होंने दावा किया कि 2015 में ही इन समुदायों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई।