आजीवन समाजवाद का अलख जगाने वाले पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र के बाद अब पोता भी कमल खिलाएंगे
After the son of former PM Chandrashekhar, now the grandson will also join the BJP. 10 MLCs of SP-BSP will join BJP.
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवाद का आजीवन अलख जगाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र के बाद अब भतीजा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू भी कमल खिलाएंगे। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू सहित सपा-बसपा के 10 एमएलसी बुधवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा की स्क्रीनिंग कमेटी ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी। भाजपा की इस रणनीति से सपा-बसपा को करारा झटका लगा है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, अक्षय प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह प्रिंसू, सीपी चंद, रमा निरंजन सहित 10 एमएलसी भाजपा में शामिल होंगे।
बता दें कि कुछ महीने पहले एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ही पूर्वांचल के राजनीतिक गलियारों में रविशंकर सिंह पप्पू के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी।
बता दें कि भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के तौर पर लोकप्रिय रहे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर Ex PM Chandrashekhar ने आजीवन समाजवाद का अलख जगाया। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में भी समाजवादी लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की। लेकिन अब उनका परिवार भाजपाई होता जा रहा है। उनके छोटे पुत्र सांसद नीरज शेखर MP Neeraj Shekhar ने दो साल पहले सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। और अब पूर्व प्रधानमंत्री के पोते रविशंकर सिंह पप्पू भी कई एमएलसी के साथ भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार रविशंकर सिंह पप्पू भाजपा के जरिए एमएलसी पद की दावेदारी करेंगे। हालांकि बलिया के मौजूदा भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी अपने पुत्र को विधान परिषद में भेजने की कोशिश में जुटे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online तालिबानियों का समर्थन करने वाले बुद्ध व देश विरोधी: सीएम योगी