कांग्रेस ने आयोजित की अति पिछड़ा वर्ग most backward सम्मेलन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“उत्तर प्रदेश की योगी सरकार yogi govt संविधान, आरक्षण और देश को तोड़ने का काम कर रही है।” कांग्रेस INC Uttar Pradesh के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu ने मंगलवार को लखनऊ प्रदेश कार्यालय में आयोजित अति पिछड़ा सम्मेलन Most backward के दौरान यह विचार व्यक्त किया। सम्मेलन में 19 अति पिछड़ी जातियों (धीवर, कश्यप, मल्लाह, केवट, कहार, प्रजापति, बिंद आदि) के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu के अलावा पूर्व सांसद राजाराम पाल Rajaram Pal, पूर्व सांसद राकेश सचान Rakesh Sachan, पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान Balkrishna Chauhan, पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव सहित वरिष्ठ नेतागण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन में संविधान को कमजोर करने, आरक्षण को साजिशन समाप्त करने का षडयंत्र करने और निजीकरण करके पिछड़ों की हकमारी करने के प्रयासों पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online जनता का नेता: महज एक साल में अजय कुमार लल्लू की 23 गिरफ्तारियां हुईं
इस अवसर पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि निषाद, धीवर, कश्यप, मल्लाह, केवट, बिंद, प्रजापति को नदी खनन का पट्टा होता है, लेकिन इस समाज को इसका कभी लाभ नहीं मिला। बुंदेलखंड में इसी समाज के लोग खुदकुशी कर रहे हैं। सरकारी नौकरी, विश्वविद्यालयों, केंद्र की नौकरियों में इस समुदाय का प्रतिनिधित्व शून्य है। 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़ों के अधिकार पर डाका डाला गया। निजीकरण को बढ़ावा देकर पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है।
पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि अति पिछड़ों को सत्ता और संसाधन में भागीदारी चाहिए। पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहा कि यदि सपा, बसपा, भाजपा से ठगे गए हो तो कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online निजीकरण के खिलाफ एकजुट हुईं 10 ट्रेड यूनियन