वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने योगी के नाम का रखा प्रस्ताव
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की सत्ता की कमान एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के हाथ में रहेगी। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पर्यवेक्षक के तौर पर अमित शाह की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुना गया। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद एक बार फिर कोई पार्टी दूसरी बार सत्ता में आ रही है।

बैठक में सह पर्यवेक्षक के तौर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, निषाद पार्टी के सुप्रीमो डॉ.संजय निषाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ.दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित थे। विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना ने भाजपा विधायक दल के नेता के तौर पर योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा।