गांव की पीड़ित महिलाओं ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को फिर लिखा पत्र
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दबंगों के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी प्रतापगढ़ की पीड़ित महिलाओं को स्थानीय प्रशासन धमकी दे रहा है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के बार-बार की फटकार के बावजूद आयोग के आदेश को स्थानीय प्रशासन ठेंगा दिखा रहा है और धरने पर बैठी महिलाओं को डरवाया जा रहा है। हालात ये है कि रात में पुलिस की गाड़ियों का सायरन बजाकर पीड़ितों को डरवाने का काम किया जा रहा है। प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव की पीड़ित महिलाओं ने एक बार फिर से राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
गांव की पीड़ित महिलाओं ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को एक बार फिर से पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है। महिलाओं ने अपने पत्र में कहा है कि स्थानीय प्रशासन एक कैबिनेट मंत्री के दबाव में काम कर रहा है। गांव के पिछड़े वर्ग के कुर्मी जाति के 10 लोग जेल में हैं। हमलोगों के खिलाफ दर्जनों धाराओं में दो-दो एफआईआर दर्ज है।
पढ़ते रहिए www.up80.online आपबीती: छातियां नोचीं, कटहल में छुरी चलाकर बोले,,, काट लेंगे वक्ष
धरना खत्म करने के लिए पुलिस दे रही है धमकी:
महिलाओं ने पत्र के जरिए आयोग को सूचित किया है कि न्याय की मांग को लेकर गांव की पीड़ित महिलाओं के धरना पर बैठने पर सैकड़ों की संख्या में आकर पुलिस प्रशासन धमकाता है और मुकदमे लिखने की धमकी देता है। रात-रात भर हमें धमकाने की नियत से पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजाए जाते हैं। जानबूझकर एक वीडियो वायरल किया जाता है जिसमें हमें धमकाने के अंदाज में जातिगत एकता की बात कही जाति है। इस वीडियो में दिख रहे कई लोग स्थानीय विधायक के करीबी बताए जाते हैं। महिलाओं का कहना है कि इस अत्याचार के बाद भी आरोपी पक्ष को बचाने के लिए बेहद कमजोर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाति है। महिलाओं ने सवाल किया है कि आखिर क्यों हम पिछड़े वर्ग के खिलाफ इतने दमन के बाद भी हमें इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online गोविंदपुर-परसठ कांड: सीएम कार्यालय का निर्देश, मंडल आयुक्त करेंगे जांच
गांव की सीमा देवी, सीता देवी, संगीता देवी, पुष्पा पटेल, फूलसोना, सुधा पटेल, इन्द्रा, कुसुम, शोभा देवी, पार्वती देवी, सूरसती देवी, सुषमा वर्मा, हरिकेश वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, सरयू प्रसाद, रामचंद्र, राधेश्याम, शिवकुमार, उमाशंकर, आदित्य पटेल, सिकंदर वर्मा इत्यादि पीड़ितों ने 5 मई को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को पत्र लिखा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ में पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं-बच्चों पर दबंगों का कहर