अधिवक्ताओं की हर समस्या को दूर करने का काम करूंगा: सुरेश सिंह चौहान
यूपी80 न्यूज, फतेहपुर
अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ग्राम न्यायालय न्यायाधीश कारी तथा महासचिव बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान तथा महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वाहन बखूबी निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।
गुरुवार को बिंदकी तहसील परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी अतुल पाल ने पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान तथा महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री को शपथ दिलाई। तत्पश्चात महासचिव बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रशांत सिंह अटल द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल वर्मा, उपाध्यक्ष लोकेंद्र पाल, सचिव प्रकाशन रंगीलाल, सचिव प्रशासन शैलेंद्र अग्निहोत्री, पुस्तकालय सचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के अलावा वरिष्ठ सदस्य अनूप कुमार, विजय शंकर, रमेश चंद, रामप्यारे, राकेश कुमार, रमेश चंद्र उत्तम एडवोकेट को शपथ दिलाई। इसके अलावा कनिष्ठ सदस्य अली अब्दुल्ला, धर्मेंद्र उत्तम, दिवाकर तिवारी, महेंद्र मनीष तथा सुरेंद्र कुमार एडवोकेट को भी शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान तथा महामंत्री राम नारायण मूर्ति ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे और अधिवक्ताओं की हर समस्या को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का काम करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अरुण द्विवेदी ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव के अलावा रमेश चंद के अलावा अधिवक्ता मौजूद रहे।