सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय का पलटवार, कहा- भाजपा के लोगों को इतिहास पढ़ने की जरूरत
यूपी80 न्यूज, बलिया
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय ने भाजपा पर पलटवार करते हुए सवाल किया है कि भाजपा के संस्थापक लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान में जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाने क्यों गए थे? नारद राय ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं बलिया सदर से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला सहित पूरे भाजपा पर निशाना साधते हुए यह सवाल किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को पहले अपने गिरेबान में झाकना चाहिए।
नारद राय ने कहा कि भाजपा के लोगों को इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी स्वतंत्रता आंदोलन में मोहम्मद अली जिन्ना के योगदान को याद करके उनकी मजार पर चादर चढ़ाने गए थे। इसी योगदान को लेकर पिछले सप्ताह हरदोई में आयोजित कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना का स्मरण किया था।
बता दें कि पिछले दिनों मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा था कि आईएसआई के इशारे पर अखिलेश यादव जिन्ना की तारीफ कर रहे थें। मंत्री शुक्ला ने तो यहां तक कहा था कि जिन्ना की तारीफ करने वाले पाकिस्तान चले जाए।