एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में सतीश चंद्र मिश्र से पूछे गए सवाल के बाद बसपा सुप्रीमो को देनी पड़ी सफाई
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“अभी मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, उत्तराधिकार पर कोई निर्णय नहीं लिया है। जब मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा तो मैं अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दूंगी। ये तय है कि उत्तराधिकारी दलित वर्ग का ही होगा।” टीवी चैनल एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र से पूछे गए एक सवाल के जवाब में बसपा सुप्रीमो मायावती को यह सफाई देनी पड़ी।
एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में सतीश चंद्र मिश्रा से पूछा गयाय कि क्या यूपी चुनाव में इस बार बीएसपी की तरफ से कोई नया नाम सुनाई देगा? क्या बसपा का कोई उत्तराधिकारी सामने आएगा? इस सवाल के जवाब में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आकाश आनंद जी (बसपा सुप्रीमो का भतीजा) हमारे नेशनल कॉर्डिनेटर हैं। वह देशभर में प्रचार कर रहे हैं। लेकिन उत्तराधिकारी वाली कोई बात नहीं है।
बता दें कि बसपा में उत्तराधिकारी की बात नया मामला नहीं है। 2007-12 में मुख्यमंत्री के दौरान बसपा सुप्रीमो ने आजमगढ़ के राजाराम को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन आज राजाराम नेपथ्य में चले गए हैं। अब चर्चा है कि आने वाले समय में बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजा आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।