बिक्री हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं किसान Farmers, गेहूं Wheat का समर्थन मूल्य MSP 1975 रुपए प्रति क्विंटल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में एक अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। जो कि 15 मई तक की जाएगी। इस बाबत किसान खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करा लें। इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गेहूं खरीद हेतु आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं। इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी खरीद केंद्र पर किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो। गोदामों एवं क्रय केंद्रों में गेहूं की सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किए जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि गन्ना किसानों की तरह गेहूं किसानों को भी ऑनलाइन पर्ची की सुविधा दी जाए।
किसानों की सुविधा के लिए इस साल ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की जाएगी, जिसके अंतर्गत किसान अपनी सुविधा के अनुसार क्रय केंद्र पर गेहूं की बिक्री हेतु स्वयं टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इस बार क्रय केंद्रों की रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर के माध्यम से जियो टैगिंग की जा रही है, ताकि किसानों को क्रय केंद्र की लोकेशन व पते की जानकारी मिल सके।