सीएम योगी के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दी बधाई
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से किसानों की फसल की खरीद नहीं हो पा रही है। गेहूं खरीद कई जनपदों में बंद चल रही है। क्रय केंद्र खुल नहीं रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा है कि जो क्रय केंद्र खुल रहे हैं, वहां बोरियों कम होने, तौलमापक के खराब होने और भुगतान के लिए पैसा न होने के बहाने बनाए जा रहे हैं। मजबूरी में किसान एमएसपी की बजाय बिचौलियों को बहुत कम दामों में अपनी फसल बेच रहा है। धान की लूट हो चुकी है।
कितनी चीनी मीलें चल रही हैं? : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा है कि प्रदेश में वर्तमान संकट काल में कितनी चीनी मीलें चल रही हैं, यह भाजपा सरकार को बताना चाहिए। किसान लंबे समय से अपने भुगतान के लिए परेशान है। उसका करीब 15 हजार करोड़ बकाया है। चार वर्ष से गन्ने की कीमत भी नहीं बढ़ी है। किसान का गन्ना तो पहले ही बर्बाद हो चुका है। चीनी मीलों में किसानों को घटतौली से लेकर भुगतान तक में दिक्कत उठानी पड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में किसानों को सबसे ज्यादा उपेक्षा और यातना का शिकार बनाया है। पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनको सिवाय लाठी के कोई जवाब नहीं मिला है।