यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि हमें अपने सिद्धांतों और वैचारिक मुद्दों से नहीं भटकना चाहिए। विरोध और षड्यंत्र केवल ताकतवर और ईमानदार लोगों के खिलाफ होते हैं। हमारी पार्टी की लोकप्रियता और स्वीकार्यता बढ़ रही है। हमें उत्तर प्रदेश में नंबर एक पार्टी बनने का संकल्प लेना होगा। लखनऊ के चारबाग स्थित रवीन्द्रालय सभागार में अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित “जन स्वाभिमान दिवस” कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने ने सामाजिक न्याय, जातिगत जनगणना और वंचित समाज के उत्थान के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।
अनुप्रिया पटेल ने कहा, “अपना दल ने अपनी स्थापना के समय से ही जातिगत जनगणना का समर्थन किया था, जो डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना था। केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठाकर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र के सपने को साकार किया है।” उन्होंने जोर देकर कहा, “जातिगत जनगणना समाज को तोड़ने वाला नहीं, बल्कि जोड़ने वाला कदम है। यह देश की सच्ची तस्वीर सामने लाएगी और उन वंचित समुदायों की स्थिति को उजागर करेगी जो विकास की रोशनी से वंचित हैं।”
किसी भी षडयंत्र से डरने वाले नहीं: आशीष पटेल
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा, “अपना दल सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी षड्यंत्र से डरने वाला नहीं। हम हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और हर वार का जवाब देंगे। वंचित समाज की ताकत सरकार बनाने और बिगाड़ने की क्षमता रखती है। यदि सामाजिक न्याय की बात नहीं सुनी जाएगी, तो हम हर षड्यंत्र का जवाब देंगे।
माता बदल तिवारी बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष:
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। साथ ही, बलरामपुर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष ने अपने तमाम साथियों के साथ अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की।
ये पदाधिकारी थे उपस्थित:
प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर. पी. गौतम, राष्ट्रीय महासचिव आर.बी. सिंह व राम नयन पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओ.पी. कटियार, महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल, राज्य मंत्री रेखा पटेल, पूर्व मंत्री राम लखन पटेल, विधायकगण डॉ. सुरभि, शफीक अंसारी, वाचस्पति, अविनाश द्विवेदी, रश्मि आर्य, सरोज कुरील, जैकी, जीतलाल पटेल, आर.के. पटेल, सुनील पटेल, रिंकी कोल, आयोग सदस्य राजेन्द्र पाल, जवाहर पटेल, पूर्व विधायक जमुना प्रसाद सरोज, पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह, प्रो. रामचंद्र पटेल, करुणा शंकर पटेल, राजेश पटेल ‘बुलबुल’, सत्यप्रकाश कुरील, मुन्नर प्रजापति, प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच संजीव सिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।