अनुप्रिया पटेल व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने केंद्र से 4993.52 करोड़ रुपए की मांग की
नई दिल्ली / मिर्जापुर, 12 दिसंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर एवं सोनभद्र में पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए 4993.52 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की मांग को लेकर गुरुवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और उन्हें इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राबर्ट्गंज (सोनभद्र) से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल भी उपस्थित थें। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पानी लोगों का मूल अधिकार है, जिसे पूरा कराना हम सबका पहला कर्त्तव्य है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में मिर्जापुर व सोनभद्र जनपद स्थित हैं। विंध्य क्षेत्र पहाड़ी एवं पठारी होने की वजह से यहां पर जल संकट ज्यादा है। गर्मियों के मौसम में यह संकट विकराल रूप धारण कर लेता है। महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ता है। आम लोगों के मूल अधिकार से जुड़े जल संकट के बारे में केंद्र सरकार को पहले भी कई बार अवगत कराया जा चुका है।
यह भी पढ़िए: जनरल से ज्यादा ओबीसी का कट ऑफ, ये कैसा आरक्षण है !
श्रीमती पटेल ने कहा कि जल संकट के निदान के लिए मिर्जापुर और सोनभद्र जनपदों की फीजिबिलिटी स्टडी कराते हुए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करायी जा चुकी है। इन दोनों जनपदों मिर्जापुर एवं सोनभद्र की पेयजल योजनाओं की कुल लागत 4993.52 करोड़ है। अत: आपसे अनुरोध है कि इन दोनों जनपदों मिर्जापुर एवं सोनभद्र के पेयजल की परियोजनाओं हेतु 4993.52 करोड़ रुपए को स्वीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराने की कृपा करें। ताकि परियोजनाएं जल्द से जल्द शुरू हो सकें और यहां के लोगों को पेयजल संकट से निजात मिले।
यह भी पढ़िए: तीन साल से नहीं बढ़ी गन्ने की कीमत, सड़कों पर उतरें किसान