केके वर्मा, लखनऊ
फ़िल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी Hema Malini के मुकाबले बॉक्सर आ डटा है। मथुरा में लड़ाई रोमांचक होगी। मथुरा Mathura से दो बार लगातार सांसद रही हेमा मालिनी हैट्रिक लगाने खातिर फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। उनके मुकाबले के लिए कांग्रेस ने कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज बिजेंदर सिंह Boxer Vijendar Singh को चुनाव मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने बिजेंदर सिंह को मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। मथुरा जिले के जाट बाहुल्य मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कांग्रेस ने की है। इंडिया गठबंधन में मथुरा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई है। कांग्रेस के बॉक्सर बिजेंदर सिंह को चुनाव मैदान में है।
मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी दो बार से सांसद हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में हेमामालिनी ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को करीब तीन लाख वोटों से हराया था। लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने रालोद के ही कुंवर नरेंद्र सिंह को रिकॉर्ड वोटों से हराया था। मथुरा को रालोद का ही गढ़ माना जाता रहा है, जबकि कभी बेहतर जनाधार वाली पार्टी रही कांग्रेस पिछले कई चुनावों में हाशिए पर चली गई, लेकिन बिजेंदर सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के बाद मुकाबला रोचक हो सकता है।
मथुरा संसदीय सीट को हमेशा से ही हाईप्रोफाइल मानी जाती है। इस बार का चुनाव ज्यादा हाई प्रोफाइल हो गया है, हेमामालिनी के मुकाबले कांग्रेस ने अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी को उतारा है। विजेंद्र सिंह बेनीवाल जाट है। मथुरा लोकसभा क्षेत्र में बेनीवाल बड़ी संख्या में है। विजेंद्र बेनीवाल 29 अक्तूबर 1985 को भिवानी में जन्मे हैं और उन्हें पद्म श्री, अर्जुन पुरस्कार मिल चुके हैं। वे हेमामालिनी को टक्कर देने को तैयार है। भाजपा प्रत्याशी का जनता से अपेक्षाकृत कम मेल- मिलाप का चुनाव में मुद्दा बन सकता है। युवा प्रत्याशी और उम्र के मानक पर कांग्रेस प्रत्याशी की ब्रांडिंग करायेगी।
कांग्रेस ने ग्लैमर से ग्लैमर को मात देने की रणनीति पर काम किया है, जो भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
पिछले दो चुनाव में आरएलडी बीजेपी के सामने प्रत्याशी उतारती रही, लेकिन अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। रालोद के कार्यकर्ता हेमा मालिनी को जिताने खातिर वोट मांग रहे हैं।