यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के बलिया Ballia जनपद के बांसडीह विकास खंड में वीर कुंवर सिंह Veer Kunwar Singh के नाम पर शहीद स्मारक का निर्माण व पराशर मुनि आश्रम एवं बैरिया के मिल्कीपुर स्थित महाराज बाबा के स्थान के पर्यटन विकास व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पर्यटन विकास से जुड़ी 304 लाख रुपए की इन तीन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।
जनपद के पर्यटन विकास से जुड़ी इन तीनों परियोजनाओं के लिए शासन ने प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति देने के साथ ही उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम लि. को कार्यदायी संस्था के तौर पर नामित भी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि जल्द ही तीनों परियोजनाओं पर कार्यवाही भी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि तीनों कार्यों में वीरवर कुंवर सिंह के बनने वाले शहीद स्मारक के लिए कुल 86.57 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 40 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा पराशर मुनि आश्रम के सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास के लिए 117.57 लाख का बजट है, जिसमें 50 लाख रुपया जारी कर दिया गया है। इसी तरह महाराज बाबा के स्थान के विकास के लिए 99.57 लाख रुपये का बजट है, जिसमें 50 लाख रुपये अवमुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि महान सेनानी वीर कुंवर सिंह का भव्य स्मारक बनाना मेरी प्राथमिकता में था। पराशर मुनि का आश्रम व महाराज बाबा के स्थान के कायाकल्प से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।