ग्राम प्रधान के साथ-साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर व ग्राम रोजगार सेवक की भी हो सकती है छुट्टी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेश में नई नगर पंचायतों के गठन एवं सीमा विस्तार की वजह से 250 ग्राम प्रधानों की प्रधानी खत्म होने जा रही है। अर्थात ग्राम प्रधान Gram Pradhan चुने जाने के महज सवा साल बाद ही प्रधानी खत्म होने की तलवार लटकने की लगी है। बता दें कि पिछले सप्ताह योगी कैबिनेट Yogi cabinet की बैठक में 18 नई नगर पंचायतों के गठन और 20 नगर पंचायतों के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
प्रधानों की प्रधानी समाप्त होने के साथ ही इन ग्राम पंचायतों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर और मनरेगा की मजदूरी से जुड़े ग्राम रोजगार सेवक की नौकरी भी चली जाएगी। बता दें कि अभी छह महीने पहले ही इन कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती की गई है।
पिछले साल अप्रैल-मई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे। तत्पश्चात जून महीने में ग्राम पंचायतों का गठन हुआ था। अब नई नगर पंचायतों के गठन एवं सीमा विस्तार की वजह से इन पंचायतों के अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रधानों, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स और रोजगार सेवक की चिंता बढ़ गई है।
आजमगढ़ में मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख की प्रमुखी पर संकट:
आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज ब्लॉक के प्रमुख की प्रमुखी पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं। यह ब्लॉक अब नई नगर पंचायत में शामिल होने जा रहा है। इसके अंतर्गत लगभग सात ग्राम पंचायतें आएंगी।
नई नगर पंचायतें:
प्रतापगढ़ में तीन: कटरा गुलाब सिंह बाजार, हीरागंज बाजार व गड़वारा बाजार
देवरिया में तीन :तरकुलवा, पथरदेवा व बैतालपुर
गोंडा में तीन : तरबगंज, धानेपुर व बेलसर
गोरखपुर में दो : उरूवा बाजार, घघसरा बाजार
फतेहपुर में दो: खखरेरू व कारीकन धाता
इनके अलावा लखीमपुर में भीरा, बलरामपुर में गैसड़ी, एटा में मिरहची, आजमगढ़ में मार्टिनगंज, संत कबीर नगर में हेसर बाजार व धनघटा।
इन नगर पंचायतों का होगा विस्तार:
लखनऊ में मलिहाबाद, रायबरेली में सलोन, सीतापुर में महोली, चित्रकूट में राजापुर, बांदा में मटौंध, हरदोई में पाली, प्रतापगढ़ में लालगंज, कटरा मेदनी गंज व मानिकपुर, उन्नाव में भगवंत नगर व ऊगु, हाथरस में सहपऊ, गोरखपुर में बड़हलगंज, आजमगढ़ में महाराजगंज व कटघर, मऊ में अमिला, बलरामपुर में पचपेड़वा, हमीरपुर में कुरारा के अलावा अमरोहा और सीतापुर की महमूदाबाद नगर पालिका परिषद का विस्तार किया जाएगा।