पीएम कार्यालय PMO के निर्देश पर योगी सरकार ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप अपने वाहन पर जाति Caste सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी गाड़ी जब्त हो सकती है। प्रधानमंत्री कार्यालय PMO द्वारा जारी निर्देश के बाद यूपी की योगी सरकार Yogi Govt ने इस प्रथा को समाप्त करने के लिए इस तरह के जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यदि आपके वाहन पर जाति सूचक शब्दों Caste related words का इस्तेमाल होते पाया गया तो आपका वाहन सीधे सीज कर दिया जाएगा और वाहन मालिकों का चालान कर दिया जाएगा। इस बाबत प्रदेश के सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि अक्सर लोग अपने वाहनों पर ब्राह्मण, राजपूत, क्षत्रिय, जाट, यादव, पटेल इत्यादि जाति-सूचक शब्द लिखवा कर चलते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online कानपुर में सफल हुआ ‘जाति तोड़ो-देश जोड़ो’ कार्यक्रम
महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु Harshal Prabhu ने पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi के नाम एक खत लिखकर शिकायत की थी कि उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल से सामाजिक ताने-बाने को खतरा है और इसे बंद किया जाना चाहिए। हर्षल प्रभु की शिकायत को पीएम कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया। यूपी सरकार ने इस प्रथा को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनपढ़ व दो से ज्यादा बच्चे वाले पंचायत चुनाव से हो सकते हैं बाहर