प्रथम चरण में प्रदेश के 18 जिलों में डाले गए थे वोट, कुछ स्थानों पर मतदान के दौरान शिकायतें आई थीं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Panchayat Election के पहले चरण में हुए मतदान में 9 जनपदों के 20 पोलिंग बूथों पर 21 अप्रैल को पुन: वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग State Election Commission, Uttar Pradesh ने यह फैसला इन जनपदों में तैनात निर्वाचन अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। बता दें कि 15 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 18 जनपदों में वोट डाले गए थें। इनमें से कुछ स्थानों पर मतदान के दौरान शिकायतें पाई गई थीं। कुछ स्थानों पर हिंसक वारदात की भी शिकायत आई थी।
इन जिलों के इन केंद्रों पर होगा पुर्नमतदान:
प्रयागराज के सोरावं स्थित दादूपुर गांव
आगरा के फतेहाबाद के रिहावनी एवं चंदसौरा
जौनपुर के जलालपुर के पुरेव ग्राम पंचायत में दो पोलिंग बूथ
रामपुर के शाहाबाद विकास खंड के दो
रामपुर के स्वार विकास खंड के एक
हरदोई के हरपालपुर विकास खंड के मोल्हनपुर ग्राम पंचायत
कानपुर नगर के विधून विकास खंड
रायबरेली के विकास खंड राही के एक पोलिंग बूथ
रायबरेली के विकास खंड महाराजगंज के दो पोलिंग बूथ
रायबरेली के विकास खंड हरचंदपुर के एक पोलिंग बूथ
झांसी के विकास खंड मोठ के दो पोलिंग बूथ
अयोध्या के विकास खंड मिल्कीपुर एवं सोहावल के एक पोलिंग बूथ
अयोध्या के विकास खंड बीकापुर के दो पोलिंग बूथ
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव दूसरा चरण: चुनाव प्रचार खत्म, 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन में शर्तों के साथ होंगी शादियां