2 साल पहले हुई परीक्षा में गड़बड़ी की हो रही जांच, 9.5 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था एक्जाम
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2 साल पहले हुए ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 को निरस्त करने का फैसला लिया है। एसआइटी की प्रारंभिक जांच में परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने पर परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया गया है।
इस परीक्षा में लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 9.5 लाख अभ्यर्थियों ने एक्जाम दिया था। ये परीक्षा 22 व 23 दिसंबर 2018 में आयोजित की गई थीं।
ये परीक्षाएं भी स्थगित हुईं:
आयोग ने भविष्य में होने वाली अन्य तीन परीक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला किया है।
1.वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019
2.सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019
3.सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक अधिकारी (सांख्यिकी) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019
ये तीनों परीक्षाएं 4 अप्रैल, 25 अप्रैल और 8 मई को प्रस्तावित थीं।