आयुष विभाग के दो अधिकारी निलंबित, दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में आयुष कॉलेजों Ayush Colleges में दाखिलों के नाम कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच अब सीबीआई CBI करेगी। मुख्यमंत्री योगी सरकार Yogi Govt ने मामले की जांच सीबीआई CBI से कराने का निर्णय लिया है। इस बाबत उन्होंने केंद्र सरकार से सिफारिश की है।
उधर, आयुष कॉलेजों में दाखिला को लेकर बरते गए भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री योगी ने सख्त रूख अख्तियार किया है। सीएम योगी के निर्देश पर कार्यवाहक निदेशक प्रो.एसएन सिंह, प्रभारी अधिकारी शिक्षा निदेशालय उमाकांत यादव को निलंबित कर दिया गया है। इनके अलावा यूनानी निदेशालय के प्रभारी अधिकारी डॉ.मो. वसीम और कार्यवाहक संयुक्त निदेशक शिक्षण होम्योपैथी निदेशालय प्रो.विजय पुष्कर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सीएम योगी के इस रूख से आयुष विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि विभागीय जांच में ऐसे अभ्यर्थी मिले हैं, जो नीट 2021 में शामिल नहीं हुए और उन्हें दाखिला मिल गया। इनसे मोटी रकम वसूली गई।