महासचिव अजय प्रताप सिंह ने कहा, ‘दोषी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगें’
उन्नाव, 13 मार्च
होली के दिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने से लोगों में एक बार फिर आक्रोश पैदा हो गया है। बच्ची की जघन्य हत्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गंभीरता से लेते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी इस घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल को बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने और हर संभव मदद करने के लिए भेजा। प्रतिनिधिमंडल में अजय प्रताप सिंह के अलावा पार्टी के बौद्धिक मंच के प्रदेश महासचिव हरिशंकर पटेल, जिलाकोषाध्यक्ष सुलेख पटेल, रामराज चेतन, देवेंद्र कन्नौजिया, जितेंद्र पटेल शामिल थे। प्रतिनिधमंडल ने मृत बच्ची के पिता से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार दोपहर होली के दिन लोग फाग गा रहे थें। बताया जाता है कि फाग टोली में बच्ची अपने पिता एवं भाई के साथ थी। बच्ची ने पानी पीने की बात कहकर सड़क किनारे हैंड पम्प के पास गई और उसके बाद बच्ची गायब हो गई। कुछ देर बाद बच्ची के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसे गांव से 400 मीटर दूर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाया गया। बच्ची के कपड़े फटे हुए थे। मंगलवार रात कानपुर स्थित हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।
यह भी पढ़िए: अनुप्रिया पटेल उन्नाव मामले पर बरसीं, कहा, “पूरा सिस्टम फेल हुआ”
यह भी पढ़ए: तेलंगाना की घटना से पूरा देश शर्मसार, दोषियों को सख्त सजा मिले: अनुप्रिया पटेल