जल्द समस्या का निदान नहीं हुआ तो धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे लोग
यूपी80 न्यूज, जहानाबाद/फतेहपुर
सरकारी नलकूप की मोटर खराब होने से कस्बे के 300 घरों के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है, जिसके चलते उन्हें दूरदराज से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है।
आदर्श नगर पंचायत कोडा जहानाबाद के मोहल्ला मलिकपुर स्थित सरकारी ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से लगभग 300 घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या पिछले काफी दिनों से है।
मोहल्लावासी रवि कुमार, पप्पू, करन, विरेंद्र कुमार, अर्जुन ने बताया कि तीन दिन से पानी की सप्लाई बंद होने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कत हो रही है। उनके घरों के आस-पास लगे हैंडपंप पहले ही बंद हो चुके हैं। अब लोग पूरी तरह से नगर पंचायत की सप्लाई के पानी पर ही निर्भर है। मोटर में खराबी के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत द्वारा टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की समस्या बनी रही तो लोग नगर पंचायत परिसर में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।