676 अधिकारियों का हुआ चयन, 22 अभ्याथी बने डिप्टी कलेक्टर
प्रयागराज, 10 अक्टूबर
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने गुरुवार को पीसीएस परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। 2017 बैच में 676 अधिकारियों का चयन हुआ है। अमित शुक्ला ने प्रथम स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि टॉप टेन में अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 अभ्यार्थियों का चयन सामान्य श्रेणी में हुआ है। ओबीसी वर्ग में निधि डोडवाल नामक महिला अभ्यार्थी ने पांचवां रैंक हासिल किया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस बार इंटरव्यू के महज 7 दिन बाद रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग ने पीसीएस 2017 के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया महज 16 दिनों में पूरा हो गया। इंटरव्यू के लिए 2029 अभ्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था।
यह भी पढ़िये: यूपी में निजी शिक्षण संस्थानों में एससी-एसटी के छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश नहीं मिलेगा
टॉप टेन में शामिल अभ्यार्थी:
1.अमित शुक्ला : अनारक्षित / सामान्य
2.अनुपम मिश्रा : अनारक्षित / सामान्य
3.मीनाक्षी पांडेय : अनारक्षित / सामान्य
4.शत्रुधन पाठक : अनारक्षित / सामान्य
5.निधि डोडवाल : अनारक्षित / ओबीसी
6.बुशरा बानो : अनारक्षित / ओबीसी
7.गोविंद मौर्या : अनारक्षित / ओबीसी
8.अनुराग प्रसाद : अनारक्षित / ओबीसी
9.दिव्या ओझा : अनारक्षित / सामान्य
10.विनय कुमार सिंह : अनारक्षित / सामान्य
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व