पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
नई दिल्ली, 12 दिसंबर
भाजपा के फायर ब्रांड नेता रहे और पूर्व सांसद विनय कटियार को जान से मारने की धमकी मिली है। नई दिल्ली स्थित नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर की रात विनय कटियार जब अपने नार्थ एवेन्यू स्थित एमपी फ्लैट में थे, उसी समय उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाला अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया। मामले की फौरन सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि विनय कटियार के भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा का सदस्य रह चुके हैं। कट्टर हिन्दुत्ववादी छवि के नेता विनय कटियार बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा ये बीजेपी के 2002 से जुलाई 2004 तक यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि इन दिनों विनय कटियार पार्टी से अलग-थलग पड़े हुए हैं। इस बार इन्हें न तो सांसद बनाया गया और न ही पार्टी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में विनय कटियार के खिलाफ मामला दर्ज है।
चूंकि पिछले महीने अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। ऐसे में विनय कटियार को इस तरह की धमकी काफी गंभीर मामला है।