कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए एनडीए सहित पूर्व निर्धारित एक्जाम का आयोजन होगा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में रविवार को लागू लॉकडाउन (वीकेंड लॉकडाउन) में शर्तों के साथ वैवाहिक आयोजन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया। हालांकि समारोह के दौरान मास्क, सामाजिक दूरी और सैनेटाइजर के उपयोग सहित अन्य सावधानियां जरूरी है। आदेश के तहत वैवाहिक कार्यक्रम में बंद स्थान पर 50 लोग और खुले स्थान पर अधिक 100 लोग एकत्रित हो सकते हैं।
शनिवार को वर्चुल माध्यम से कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि साप्ताहिक बंदी के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति जारी रहेगी। इसके अलावा पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का काम भी जारी रहेगा।
एनडीए एक्जाम का होगा आयोजन:
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एक्जाम सहित अन्य निर्धारित परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस दौरान कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा फार्मास्यूटिकल, दवा, सैनेटाइजर बनाने वाले उद्योगों को चलाने की अनुमति होगी। इन उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति होगी।